राजस्थान: लॉकडाउन का 16वां दिन / जयपुर में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा, शहर के 111 में से 97 कोरोना पॉजिटिव सिर्फ एक किमी के दायरे में

राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 4 साल के बच्चे समेत 20 नए पॉजिटिव मिले। इनमें से 12 जयपुर के रामगंज और घाट गेट इलाके से हैं। वहीं बीकानेर में छह, बांसवाड़ा और जोधपुर में भी एक-एक केस सामने आया। जयपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के 120 मामले आ चुके हैं। इनमें 109 रामगंज और उसके आसपस के क्षेत्रों के हैं। 109 में से 97 सिर्फ 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले संक्रमित हैं। वहीं, राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 363 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक छह लोगों की संक्रमण से जान जा चुकी है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। इनमें जोधपुर में 9, जैसलमेर में 13, बांसवाड़ा में सात, जयपुर में छह, भरतपुर और बीकानेर में 3-3 और चूरू का एक केस था।


जयपुर में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 120 पर पहुंच गया है। इसमें शहर के रामगंज और उसके आसपास के इलाके के 109 लोग हैं। इनमें से 13 संक्रमित जमाती बताए जा रहे हैं। बाकी 97 लोग एक किमी के दायरे में रहने वाले हैं। बताया जाता है कि यह सभी ओमान से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। 25 मार्च से रामगंज और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। मंगलवार से इस इलाके में सख्ती और बढ़ा दी है।